करवा चौथ की तैयारियों के लिए बाजार दिन भर गुलजार रहे. ज्वैलरी कपड़े करवा खरीदने से लेकर ब्यूटी पार्लर में और मेहंदी लगवाने के लिए प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ नजर आई. दोपहर से बाजार खुलने के बाद रात तक बाजारों की चमक बरकरार रही. गुमटी सीसामऊ मार्केट नवीन मार्केट बिरहाना रोड गोविंद नगर मार्केट आर्यनगर स्वरूप नगर बाजार में भी मेंहदी लगवाने के साथ खरीददारी करने वालों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा ब्यूटी पार्लर्स पर संडे के लिए एडवांस बुकिंग भी कराई गई.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 23 Oct 2021 09:43 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) करवा चौथ के व्रत से एक दिन पहले महिलाएं जहां अपनी पसंदीदा ज्वैलरी खरीदने पहुंची। वहीं कुछ दंपत्तियों ने अंगूठियां, चेन, टॉप्स, पेटेंड भी खरीदे। लाइटवेट ज्वैलरी की मांग ज्यादा रही। हालमार्क ज्वैलरी इस साल बिक्री ज्यादा होने से बिलिंग में भी काफी फर्क आया। डायमंड की शेप वाले पेंडल भी खूब पसंद किए गए।
Posted By: Inextlive