सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में सैटडरेडे को टीम ने फार्मेसी और लाइफ साइंस डिपार्टमेंट का एकेडमिक ऑडिट किया. फार्मास्यूटिक साइंसेज की डायरेक्टर डॉ. निशा सिंह ने एकेडमिक ऑडिटर प्रो. देवेंद्र पाठक राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा और प्रो. सुशील कुमार सिंह आईआईटी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामने एकेडमिक एक्टिविटी और रिसर्च वर्क का प्रजेंटेशन दिया. ऑडिटर्स ने लैब का इंस्पेक्शन किया. उन्होंने नए इक्विपमेंट और रिसर्च के लिए आवश्यक इक्विपमेंट उपलब्ध कराने जाने का सुझाव दिया. पीएचडी के साथ रोजगार प्राप्त करने वाले कार्यक्रमों पर जोर दिया.

कानपुर (ब्यूरो) प्रो। बेचन शर्मा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और प्रो। विनोद सिंह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी ने साइंस के तीन प्रमुख घटक डिपार्टमेंटों का ऑडिट किया। साइंस संकाय के निदेशक प्रो। नंदलाल ने प्रजेंटेशन दिया। रिसर्च पेपर्स की प्रशंसा की। कहा कि इन्हें नेशलन और इंटरनेशनल स्तर पर एकेडमिक टाईअप कर यूनिवर्सिटी की प्रगति में सहायक बनें।

लैब को बनाएं आधुनिक
टीम ने जैव विज्ञान एवं जैव प्रोद्योगिकी डिपार्टमेंट का इंस्पेक्शन किया। डॉ। शिल्पा कायस्थ से चर्चा की। उन्होंने लैब को आधुनिक बनाने पर जोर दिया। केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स के इंस्पेक्शन में डॉ। बीपी सिंह ने एकेडमिक रिपोर्ट प्रजेंट की। टीचर्स को प्रोजेक्ट रिपोर्ट लिखने और रिसर्च में अग्रसरित रहने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रो। सुधीर अवस्थी, प्रो। वर्षा गुप्ता, डॉ। राजेश कुमार, डॉ। सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ। विनोद वर्मा, डॉ। सारस्वत कटियार, डॉ। विशाल चंद्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive