रिकॉर्ड 7.5 महीने में मेट्रो स्टेशनों का 'बेस' तैयार
- प्रॉयरिटी रूट के मोतीझील मेट्रो स्टेशन में देर रात रखा गया आखिरी डबल टी गार्डर
KANPUR: आईआईटी से मोतीझील के बीच निर्माणाधीन मेट्रो रेल के प्रॉयरिटी सेक्शन में सभी 9 मेट्रो स्टेशनों के बेस (कॉनकोर्स) तैयार करने का काम पूरा हो गया। यूपीएमआरसी की अगुवाई में सभी 9 मेट्रो स्टेशनों का कॉनकोर्स तैयार होने में रिकार्ड 7.5 महीने का टाइम लगा। मोतीझील मेट्रो स्टेशन में संडे रात को कॉनकोर्स बनाने के लिए आखिरी डबल टी गार्डर रखा गया। एमडी ने पूरी टीम को बधाई दीयूपीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे देश में कानपुर में सबसे पहले डबल टी गार्डर का प्रयोग किया गया। जिससे मेट्रो स्टेशनों का बेस बेहद कम समय में तैयार किया जा सका। सभी 9 मेट्रो स्टेशनों में कुल 439 डबल टी गार्डर लगाए गए। यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने इस उपलब्धि पर सभी इंजीनियर्स समेत पूरी टीम को बधाई दी। कॉनकोर्स तैयार होने के बाद मेट्रो स्टेशनों पर काम और तेजी से किया जा सकेगा। मालूम हो कि आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन में सिविल वर्क अब आखिरी चरण में है। इसी तरह एसपीएम हॉस्पिटल मेट्रो स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है।
फैक्ट फाइल-8.5 किलोमीटर लंबा है प्रॉयरिटी रूट
9 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण प्रॉयरिटी रूट पर 439 डबल टी गार्डर रखे गए सभी 9 मेट्रो स्टेशनों का कॉनकोर्स बनाने में 7.5 महीने लगे सभी मेट्रो स्टेशनों का कॉनकोर्स तैयार करने में