जॉब फेयर में 384 को ऑफर लेटर
- इंप्लॉयमेंट ऑफिस में कंपनियों ने 1825 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू की कसौटी पर परखा
KANPUR: इम्पलॉयमेंट ऑफिस में लगे जॉब फेयर के दूसरे दिन 384 कैंडिडेट को कंपनियों ने ऑफर लेटर दिए। जबकि पहले दिन मंडे को 207 आवेदकों को नौकरी मिली थी। 15 कंपनियों के अधिकारियों ने 1825 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की कसौटी पर कसा। जबकि चार कंपनियां नहीं आई। इन कंपनियों को आवेदकों को डेटा भेजा गया है। जो सिलेक्ट होंगे उनका ऑनलाइन इंटरव्यू होगा। 15 कंपनियों ने लिया हिस्सा2568 पोस्ट के लिए 17 कंपनियों को इंटरव्यू लेने थे। ट्यूजडे को सात कंपनियों ने 736 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया। इनमें से 177 को सेलेक्ट किया। दूसरे दिन मगध एग्रो टेक एंड स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी नहीं आ सकी। कंपनी को कैंडिडेट्स का विवरण ई मेल किया गया है। फेयर में जॉब सेल प्रभारी इशिता जैन, वीरेंद्र कुमार, आदर्श कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार शुक्ला, शैलेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार व अन्य थे।
किस कंपनी ने दिए ऑफर लेटर एसबीआई लाइफ -48 एलआईसी -40 दयानन्द वोकेशनल इंस्टीट्यूट -21 शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी -13 पुखराज हेल्थ केयर- 12 धर्मगिरी हेल्थीफाई - 38 ब्लैक हांड सिक्योरिटी सर्विस ने 5