एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपल
-फ्राईडे को 3796 लोगों के सैम्पल लिए गए, डेली 6500 टेस्टिंग का टारगेट दिया है शासन ने
- कोरोना पेशेंट की रिकवरी भी तेज, 330 पेशेंट हुए स्वस्थ, 7 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत KANPUR: कानपुर में कोरोनावायरस इंफेक्शन की चेन तोड़ने के लिए रोज 6500 टेस्ट करने का शासन ने टारगेट दिया है। लेकिन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी फ्राईडे को सैंपलिंग 4 हजार के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फ्राईडे को 3796 सैंपल लिए गए जो अब तक एक दिन मे सबसे ज्यादा है। 349 नए केस मिलेवहीं स्वास्थ्य विभाग की इसी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 349 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि होम आइसोलेशन व अस्पतालों में इलाज के बाद 330 संक्रमित स्वस्थ भी हो गए। वहीं फ्राईडे की शाम तक 294 नए संक्रमित मिले। जबकि 7 की इलाज के दौरान मौत हो गई। एलएलआर हॉस्पिटल में 3, कांशीराम में 2, एसआईएस हॉस्पिटल व नारायणा मेडिकल कालेज में एक एक कोरोना पाजिटिव पेशेंट ने दमतोड़ दिया।
इन एरियाज में मिले नए संक्रमितनगर आयुक्त आफिस, नौबस्ता, बाबूपुरवा, पनकी, कल्याणपुर, स्वरुप नगर, चकेरी, किदवई नगर, बर्रा, मेडिकल कॉलेज कैंपस, जिला कारागार, नगर निगम, जवाहर नगर, रतनलाल नगर, ईदगाह कालोनी,बेनाझाबर, पुलिस लाइन, सर्वोदय नगर,हटिया, खलासीलाइन, विकास नगर, श्याम नगर, कलक्टरगंज, विष्णुपुरी, मालरोड, दबौली, कोयला नगर, सिंहपुर, इंद्रा नगर, दयानंद विहार, सचेंडी रेलबाजार, शांतिनगर।
इन एरियाज के संक्रमितों की मौत गोविंदनगर-74 साल पुरुष,हंसपुरम-74 साल पुरुष, बर्रा-59 साल पुरुष, वैभव लक्ष्मी रोड-60 साल पुरुष, अशोक नगर-74 साल महिला, पनकी-64 साल पुरुष,पांडुनगर-92 साल पुरुष। --------------- 330 हुए रिकवर फ्राईडे को 279 पेशेंट्स ने अपना होम आइसोलेशन का वक्त पूरा किया। जिसके बाद अब उन्हें रिकवर माना जाएगा। जबकि 51 पेशेंट्स कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान रिकवर हुए। रामा मेडिकल कालेज से 18, नारायणा मेडिकल कालेज से 14,एलएलआर हॉस्पिटल, कांशीराम हॉस्पिटल और एसपीएम हॉस्पिटल से 5-5 पेश्ेांट्स और लाइफट्रॉन हॉस्पिटल से 4 पेशेंट्स रिकवर हुए। 2726 रैपिड कार्ड टेस्ट फ्राईडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 3796 कोरोना टेस्ट किए जाने की जानकारी दी गई। इसमें से 2726 एंटीजेन टेस्ट थे। जिसमें 159 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा 773 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट,सीबी नॉट जांच के लिए 297 सैंपल लगाए गए।