चकेरी में जीका संक्रमण वाले क्षेत्र में लगाई गई 100 टीमों ने घर घर सर्वे सर्विलांस और सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की. इस दौरान 34 संदिग्ध मरीज मिले. जिसमें बुखार से पीडि़त जीका वायरस के लक्षण वाले पेशेंट्स और प्रेगनेंट महिलाएं मिली. जिनके सैंपल जीका वायरस की जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ की लैब में भेजे गए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के मुताबिक सैटरडे को जीका संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिला। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 138 हैं। जिसमें से 115 पेशेंट्स की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जबकि 23 पेशेंट्स को निगरानी में रखा गया है। सैटरडे को कुल 2678 घरों में सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की गई। अब तक जीका संक्रमण का पता लगाने के लिए 5418 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 138 अब तक कुल संक्रमित जीका के मिले 115 पेशेंट की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव23 पेशेंट को निगरानी में रखा गया है5418 सैंपल की जांच हो चुकी है अब तक 2678 घरों में सैटरडे को सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई

Posted By: Inextlive