335 नए पॉजिटिव, 44 ने जीती जंग
- शहर में कोरोना कोहराम जारी, सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में रिकार्ड 479 संक्रमित मिलने की पुष्टि
-हर गली-मोहल्ले तक पहुंच चुका है इंफेक्शन, संडे को 1950 सैम्पल जांच के लिए कोविड लैब भेज गए ----------- KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमित अब रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। सैटरडे के बाद संडे को भी शाम तक 335 नए संक्रमित मिले, वहीं शाम 5 बजे की हेल्थ डिपाटमेंट की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए संक्रमितों की संख्या 479 बताई गई। कानपुर में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अब 3400 के पार चली गई है। साथ ही कोरोना से मरने वाले पेशेंट्स का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सीएमओ डॉ.अनिल कुमार मिश्रा की ओर से संडे को भी 37,149 घरों में सर्वे करने का दावा किया गया। जिसमें से 143 लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। इन एरियाज में मिले संक्रमितश्याम नगर, किदवई नगर, जूही, मेडिकल कॉलेज कैंपस, स्वरूपनगर, आजाद नगर, सिविल लाइंस, नेहरू नगर, लालबंगला, बर्रा, गोविंदनगर, परमपुरवा, नवाबगंज, पांडुनगर, दबौली, चकेरी, काकादेव, रावतपुर, शास्त्रीनगर, आचार्य नगर, बेनाझाबर, विकास नगर, कल्याणपुर, आर्यनगर, अशोक नगर, गुजैनी, पनकी, तलाक महल, तिलक नगर, तात्याटोपे नगर, कैंट, नौबस्ता, दहेली सुजानपुर, फेथफुलगंज, गांधीनगर, गोपाल नगर, दर्शनपुरवा, हरवंशमोहाल, हटिया, कमलानगर, कौशलपुरी, केशवनगर, खलासीलाइन, लाजपतनगर, सर्वोदयनगर, मसवानपुर, केशवपुरम, मूलगंज,नयागंज, नेताजी नगर, रेलबाजार, रामबाग, साकेतनगर, विजयनगर, अनवरगंज, शारदानगर,फीलखाना, कृष्णानगर, नजीराबाद, जरौली, बंगाली मोहाल, यशोदानगर, कमलानगर।
-------------- अब तक 2233 ने जीती जंग संडे को अलग अलग कोविड अस्पतालों में कुल 44 संक्रमितों को सही होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। सबसे ज्यादा 19 संक्रमित नारायणा मेडिकल कॉलेज से सही हुए। इसके अलावा 12 पेशेंट एलएलआर हॉस्पिटल से, 10 रामा मेडिकल कॉलेज से, 1 एसपीएम हॉस्पिटल से और 2 कांशीराम हॉस्पिटल में सही हुए। कानपुर में अब तक 2233 कोरोना संक्रमित सही हो चुके हैं। एंटीजेन टेस्ट में 112 पॉजिटिव संडे को स्वास्थ्य विभाग, एलएलआर हॉस्पिटल और प्राइवेट लैब्स की ओर से कुल मिलाकर 1950 सैंपल जांच के लिए लगाए गए। सीएमओ के 1444 सैंपल की जांच एंटीजेन कार्ड से हुई जिसमें 112 संक्रमित मिले। इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच के लिए कुल 347 सैंपल मिले। ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीनों से जांच के लिए 132 सैंपल लिए गए। इसके अलावा सीएमओ की ओर से सैटरडे देर रात को आई आरटीपीआर टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर भी जानकारी दी गई 1300 से ज्यादा सैंपलों की जांच में 248 पॉजिटिव मिलने का दावा किया गया।