कन्वेयंस चैनल से कनेक्शन न होने पर 32 टेनरी होंगी बंद
kanpur@inext.co.in
KANPUR : कुंभ से पहले टेनरियों पर लगातार लगाम कसी जा रही है। ट्यूजडे को छबीलेपुरवा और शीतलाबाजार पंपिंग स्टेशन से टेनरी का कनेक्शन न होने पर 23 टेनरियों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश हुए। उ.प्र। पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड की टीम की छापेमारी में 23 टेनरियां ऐसी मिलीं, जिनका कनेक्शन कन्वेंयस चैनल से नहीं था, ऐसे में यह टेनरियां सीधे गंगा में टेनरी वेस्ट प्रवाहित कर रही थीं। इसके अलावा 9 टेनरियों में ड्रमों की सील टूटी हुई पाई गई। इन टेनरियों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं। बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी कुलदीप मिश्रा के मुताबिक नियम विरूद्ध चलने वाली टेनरियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अब यह टेनरियां कुंभ के बाद ही खुलेंगी। ट्यूजडे को बोर्ड द्वारा बंद की गई टेनरियों की कुल संख्या 167 हो गई। डीएम से मिले टेनरी संचालकपॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से आक्रोशित टेनरी संचालकों ने डीएम से कैंप ऑफिस में मुलाकात की। टेनरी संचालकों ने कहा कि कार्रवाई को बंद किया जाए। इससे उद्योग पूरी तरह से चौपट हो जाएंगे। टेनरी संचालक नियमत: ही टेनरी का संचालन करेंगे। इस पर डीएम ने टेनरी संचालकों को आश्वासन दिया कि नियम से कार्य करने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।