पहले दिन बिके 32 नॉमिनेशन फार्म
कानपुर (ब्यूरो) नामांकन दाखिल करने के लिए कमिश्नर कार्यालय में तैयारियां की गई है। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन का समय है। गुरुवार को पहले दिन कुल 12 कैंडिडेट्स आए। इनमें कानपुर खंड स्नातक के छह कैंडिडेट ने कुल 14 फार्म लिए। इसके अलावा कानपुर खंड शिक्षक कैंडिडेट्स ने 18 नामांकन फार्म लिया है। कमिश्नर कार्यालय में नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। 17 सीसीटीवी कैमरों के अलावा यहां एक्स्ट्रा फोर्स तैनात लगाई गई है।
इन कैंडिडेट्स ने लिए फार्मकानपुर खंड स्नातक
अरुण पाठक, संतोष कुमार धीवान, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव उर्फ प्रवीण फाइटर, राजेश कुमार अहिरवार, महेश चन्द्र शर्मा, विवेक कटियार
कानपुर खंड शिक्षक
डॉ। दिवाकर मिश्रा, राज बहादुर सिंह चन्देल, प्रियंका यादव, हेमराज सिंह गौर, भूवनेश भूषण, वत्सला मिश्रा
एक नजर में मुख्य डेट्स
12 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन
13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच
14 को नाम वापस लिया जा सकेगा
30 जनवरी को वोटिंग
8 बजे सुबह से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
2 फरवरी को चुनाव के आएंगे नतीजे