316 हुए रिकवर, 6 की मौत
-कोरोना पेशेंट का रिकवरी रेट बढ़कर 72 परसेंट पहुंचा, मार्टेलिटी रेट भी 2.96 परसेंट
-लगातार दूसरे दिन तीन हजार से ज्यादा सैंपल की जांच, एंटीजिन जांच में 186 पॉजिटिवKANPUR : सिटी में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। ट्यूजडे शाम तक 272 कोरोना के नए मामले सामने आए। हेल्थ डिपार्टमेंट की 24 घंटे की रिपोर्ट में यह संख्या 327 बताई गई। होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में 316 पेशेंट्स ट्रीटमेंट के बाद ठीक हो गए। कानपुर में कोरेाना पेशेंट्स का आंकड़ा ट्यूजडे को 13 हजार के पार चला गया। जबकि इस बीमारी से रिकवर करने वालों की संख्या 9514 हो गई। 6 कोविड पेशेंट्स की अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। 2 पेशेंट्स ने रीजेंसी हॉस्पिटल में, 2 ने एलएलआर हॉस्पिटल में व एक एक पेशेंट की रामा व नारायणा मेडिकल कालेज में मौत हो गई। सिटी में अब तक 391 पेशेंट्स की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
इन एरियाज में मिले संक्रमितआईआईटी कैंपस, मेडिकल कॉलेज कैंपस, उर्सला कैंपस, एडीजी आफिस, जिला जेल, तिलक नगर, स्वरुप नगर, काकादेव, गुरुदेव, कछियाना मोहाल, ग्वालटोली,नवाबगंज, यशोदा नगर, नौबस्ता, कल्याणपुर, किदवई नगर, गोविंद नगर, चकेरी, नवाबगंज, सिविल लाइंस, खलासी लाइन, जाजमऊ, दबौली, रामनारायण बाजार,रतनपुर पनकी,हंसपुरम, बर्रा-6,आजाद नगर, रेलबाजार, मसवानपुर, आवास विकास, विकास नगर, महेश्वरी मोहाल, चौक बाजार, बिरहाना रोड, सर्वोदय नगर, कैंट, कर्नलगंज, दादानगर, जवाहर नगर, जनरलगंज, केशवपुरम, ओमपुरवा, नवीन नगर।
इन एरियाज में हुई मौत बिरहाना रोड-71 साल पुरुष, चमनगंज-50 साल पुरुष, किदवई नगर-62 साल महिला,रामबाग-38 साल महिला,स्वरूप नगर-65 साल पुरुष,फीलखाना-68 साल पुरुष्ा ------- 246 का होम आइसाेलेशन पूरा ट्यूजडे को सिटी में होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 316 पेशेंट्स सही हुए। 246 पेशेंट्स ने होम आइसोलेशन पूरा किया। जबकि 70 को अलग अलग कोविड अस्पतालों में डिस्चार्ज किया गया। अब तक 5270 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। जबकि अस्पतालों में रिकवरी के बाद 4244 को डिस्चार्ज किया गया। ट्यूजडे को सबसे ज्यादा 29 कोविड पेशेंट्स नारायणा मेडिकल कॉलेज में रिकवर हुए। जबकि 18 को रामा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया। 8 पेशेंट्स को कांशीराम अस्पताल से छुट्टी दी गई। 5 रिजेंसी, 4 एसपीएम हॉस्पिटल, 2 ईएसआई हॉस्पिटल और 4 पेशेंट्स एलएलआर हॉस्पिटल में रिकवर हुए। इसी के साथ सिटी में कोविड पेशेंट्स का रिकवरी रेट 72 परसेंट पार कर गया। --------------- 2404 रैपिड कार्ड टेस्टट्यूजडे को कुल 3179 कोविड टेस्ट हुए। सबसे ज्यादा 2404 एंटीजिन रैपिड कार्ड टेस्ट हुए। जांच के बाद 186 पेशेंट्स को वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 552 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए कलेक्ट किए गए। 223 सैंपलों की ट्रूनॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच की गई।