301 पेशेंट रिकवर, 9 ने तोड़ा दम
- कानपुर में अब तक 10 हजार के करीब कोरोना पेशेंट हो चुके है स्वस्थ, एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा
- वेडनेसडे को भी शहर में मिले 286 नए पॉजिटिव, अब तक 398 पेशेंट की कोरोना से हो चुकी है मौत KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वेडनसडे को भी कोरोना के 286 नए मामले सामने आए। जबकि 9 पेशेंट की मौत हो गई। अच्छी बात ये रही कि 301 होम आइसोलेशन और अस्पतालों में रिकवर भी हुए। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 333 बताई गई। वहीं सिटी में अब तक साढ़े 13 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें से 9815 पेशेंट इलाज के बाद सही भी हो गए। जबकि 398 पेशेंट्स की मौत हो गई। सरकारी ऑफिस भी चपेट मेंवेडनसडे को 4 पेशेंट्स की रामा मेडिकल कॉलेज में, 2 की जीटीबी हॉस्पिटल में, 1 की एलएलआर हॉस्पिटल में और 2 पेशेंट्स की कांशीराम हॉस्पिटल में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण का दायरा सरकारी ऑफिसेस में भी तेजी से फैल रहा है। पुलिस लाइन, एडीजी ऑफिस,जेल के साथ ही उर्सला कैंपस में भी संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में कोरोना वायरस के सर्विलांस की जिम्मेदारी संभालने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी भी संक्रमित हो गए।
यहां पाए गए नए संक्रमित स्वरूप नगर, साकेत नगर,जूही, हर्षनगर, तात्याटोपेनगर, जिला कारागार, बर्रा-8, परमपुरवा, गुजैनी, शिवकटरा, लालबगंला, कल्याणपुर, खपरामोहाल,एडीएम ऑफिस, पुलिस लाइन, बारासिरोही,एडीजी ऑफिस,नेहरू नगर, यशोदा नगर, आईआईटी कैंपस, आरके नगर, बाबूपुरवा, मीरपुर कैंट, पांडुनगर,चकेरी, जवाहरपुरम, खलासीलाइन, जाजमऊ, गीतानगर, अशोक नगर, आनंदबाग, सर्वोदयनगर, शास्त्रीनगर, पनकी, गोविंद नगर, किदवई नगर,केशव नगर, हंसपुरम, कोयला नगर। इन एरियाज के संक्रमितों की मौत जाजमऊ-44 साल महिला,लालबंगला-60 साल पुरुष,उत्तरीपुरा-45 साल पुरुष,नानकारी आईआईटी-62 साल पुरुष,अंवतीपुरम-67 साल पुरुष,बर्रा-63 महिला,किदवई नगर- 62 साल पुरुष,आरके नगर-62 साल पुरुष, चौक बाजार- 62 साल पुरुष रैपिड कार्ड टेस्ट में 164 पॉजिटिव वेडनसडे को कुल 2981 सैंपल कोरोना जांच के लिए कलेक्ट किए गए। 2001 लोगों की रैपिड कार्ड से जांच की गई। जिसमें 164 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 720 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। जबकि ट्रूनॉट, सीबी नॉट मशीन से जांच को 260 सैंपल ोजे गए। अब तक 9815 रिकवरसिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब तक 9815 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं। वेडनसडे को भी होम आइसोलेशन में 257 और अस्पतालों से 44 पेशेंट डिस्चार्ज हुए। एलएलआर हॉस्पिटल से 16 पेशेंट, रामा मेडिकल कॉलेज से 14 पेशेंट, नारायणा से 6 मरीज और 3-3 पेशेंट ईएसआई व एसपीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सही हुए।