-कोरोना पेशेंट की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जांच की कैपेसिटी को बढ़ाया

KANPUR: कोरोना पेशेंट की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कानपुर में अब जांच की कैपेसिटी को और बढ़ाया जाएगा। रोजाना 2500 से 3 हजार तक लोगों की जांच हो सकेगी। डीएम डाङ्ख। ब्रम्हदेव राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस करते हुए इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें लगाई गई हैं। अब आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और एन्टीजेन तीनों प्रकार की जांच की जा रही है।

24 घंटे कर सकते हैं कॉल

डीएम ने बताया कि कोरोना पेशेंट मदद के लिए कोविड कंट्रोल रूम नंबर 18001805159 पर 24 घंटे कभी भी कॉल कर सकते हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में टोटल कोरेाना केस 12,244 हैं जिनमें से 4061 पेशेंट डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 4636 पेशेंट होम आइसोलेशन कम्प्लीट कर रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केस 3188 हैं। वहीं डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार फॉगिंग आदि कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive