30 परसेंट मैनहोल हो गए ‘लापता’
कानपुर(ब्यूरो)। तीस परसेंट मैनहोल सिटी से गायब हो गए हैं। जलकल उन्हें तलाश रहा है। वह रोड के नीचे दबकर लापता हो गए। जिसके चलते मैनहोल की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। सिटी में हाल ही में कई रोड बनाई गई हैं। जिसमें मैनहोल रोड बनाने के मैटेरियल में दबकर गायब हो गए। अब नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, केडीए, आवास विकास और जलनिगम को रोड निर्माण के दौरान अब मैनहोल चैंबर भी ऊंचे करने होंगे। समस्या को देखते हुए जीएम जलकल ने सभी डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर रोड निर्माण के समय उनके मैनहोल को ऊंचा करने को कहा है।
मैनहोल चेंबरों को ऊंचा नहीं किया
जलकल के मुताबिक, शहर में 5045 मेनहोल चैंबर हैं। इसमें से सिटी में 498 सीवर मैनहोल ऐसे हैं, जिसमें कवर नहीं लगे हैं, जबकि 4547 मेनहोल में कवर लगे हुए हैं, लेकिन कई जगह यह जर्जर हैं तो कई जगह जमीन के नीचे दबते जा रहे हैं। डिपार्टमेंट ने रोड बनाने के दौरान मैनहोल चैंबरों को ऊंचा नहीं किया जिसकी वजह से कई रोड पर तो गड्ढ़े बन गए है।
सीवर भरने की समस्या
जीएम जलकल आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रोड निर्माण के साथ ही सीवर लाइन के मैनहोल चैंबर को ऊंचा न किया जाने की वजह से वह रोड में दबते जा रहे हैं। इसकी वजह से सीवर व्यवस्था के रखरखाव में दिक्कत हो रही है। कई जगह तो हमारे मैनहोल पूरी तरह से गायब हो गए हैं। जिससे उन एरिया में सफाई न होने पाने की स्थिति में सीवर भरने की समस्या बढ़ रही है।
डीएम के निर्देश पर भेजा पत्र
जीएम जलकल ने बताया कि डीएम ने सभी डिपार्टमेंट की कार्यदायी संस्था को रोड बनाने के समय मैनहोल चैंबरों को ऊंचा करने के निर्देश दिये थे। डीएम के निर्देश पर ही नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, केडीए, आवास विकास और जलनिगम को पत्र लिखकर मैनहोल को ऊंचा यानि रोड स्तर तक करने के लिये पत्र लिखा है।
गहरे मैनहोल की सफाई में परेशानी
जलकल रोबोटिक मशीन के जरिए सिटी में मैनहोल की सफाई कराई जा रही है। &बांडीकूट&य नाम का रोबोट हर रोज सिटी में 10 गहरे मैनहोल की सफाई कर रहा है। जिससे इस काम में मैन पॉवर बिलकुल खत्म हो गई है। लेकिन, कर्मचारियों को कई जगह दिक्कत आ रही है। मैनहोल न मिलने की वजह से रोड को खोदना पड़ता है। जिससे रोड तो खराब होती है। इसके साथ ही कई बार मैनहोल भी निर्धारित स्थान पर नहीं मिलते जिससे समय और श्रम दोनों खराब होता है।