भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में गई नौकरी
40 में से 35 पुलिस जनरलों को सेवानिवृत्ति दे दी गई है। इसमें पुलिस कमांडर और नशीले पदार्थों के लिए बने विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं।
कई आलोचकों का आरोप है कि राष्ट्रपति हुमाला ने ये क़दम जल्दबाज़ी में उठाया है और पुलिस अफ़सरों को ये मौका नहीं दिया गया कि वे उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का बचाव कर सकें।इन अधिकारियों पर रिश्वत लेने या मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है.एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि उस पर कोई आरोप भी नहीं है फिर भी उसे निलंबित कर दिया गया।लातिन अमरीका में इनदिनों ये आम चलन हो गया कि राष्ट्रपति भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाने का वादा करते हैं। पेरु के राष्ट्रपति ओलांता हुमाला ने काफ़ी मुस्तैदी से क़दम उठाए हैं.बीबीसी संवादादता के मुताबिक पेरु पुलिस में भ्रष्टाचार जड़ों तक फैला हुआ है।