कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई 30 लाख की ठगी
कानपुर(ब्यूरो)। कनाडा में होटल मैनेजर की नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा में बैठे शातिर ने गुजैनी के तीन बेरोजगारों से 30 लाख रुपये ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीडि़त पक्ष ने डीसीपी साउथ को ठगी की जानकारी देकर तहरीर दी। डीसीपी ने मामले में जांच कर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
ब्याज पर लिये थे रुपये
मर्दनपुर निवासी नसीम ने बताया कि उनका संपर्क नोएडा की कैरियर फाउंडर कंपनी के रॉबिन शर्मा से हुआ था। रॉबिन ने कनाडा के टोरंटो में होटल मैनेजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे 11,67343 रुपये ले लिए। इसके बाद एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक में उनके नाम से खाता खुलवा दिया, जिसके एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक अपने पास रख ली। तीनों खातों से दो लाख अस्सी हजार रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद कनाडा के टोरंटो स्थित होटल से फोन आया और उनका इंटरव्यू करने के बाद जानकारी दी गई कि उनका सिलेक्शन हो गया है। दो लोगों की जरूरत और है, रॉबिन से बात कर लें।
बंद कर लिया मोबाइल
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि दो लोगों को और नौकरी दिलाने की बात सुन उसने अपने मिलने वाले नौशाद और शरीफ से संपर्क किया। नौशाद से 8,70000 और शरीफ से 7 लाख रुपये रॉबिन ने ले लिए। दोनों का भी इंटरव्यू ऑनलाइन करा दिया। इसके बाद रॉबिन ने मोबाइल बंद कर लिया। जब काफी दिन तक संपर्क नहीं हुआ तो नसीम ने डीसीपी ऑफिस में तहरीर दी। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।