30 करोड़ का ‘सुपर मैनेजमेंट’, नगर निगम ने तैयार किया प्लान
कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सिटी को क्लीन रखने के लिए नगर निगम ने &सुपर मैनेजमेंट&य प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत 30 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। 15वें वित्तीय आयोग के तहत मिले बजट में इस बार 15 करोड़ रुपए सिटी की सफाई व्यवस्था से जुड़ी मशीनरी और 15 करोड़ रुपए सफाई के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में खर्च किए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा वार्डों से डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन करने की प्लानिंग है। इतने बड़े प्लान के बाद सिटी की सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का पूरी तरह से फोकस है।
36 कॉम्पैक्टर पर्चेज किए जाएंगे
प्लान के मुताबिक स्थायी कूड़ा घरों को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह ने बताया कि सिटी की सफाई व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने के लिए 15 करोड़ रुपए से 16.5 मीट्रिक टन के 12 कॉम्पैक्टर और 10.5 मीट्रिक टन क्षमता के 24 कॉम्पैक्टर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा 8 हुक लोडर भी खरीदे जाएंगे। इससे खुले में गार्बेज ढोने वाली व्हीकल पूरी तरह से खत्म कर दी जाएंगी। कॉम्पैक्टर के अंदर गार्बेज भरकर भौंती स्थित डंपिंग ग्राउंड ले जाया जाएगा।
निर्माण के लिए टेंडर जारी
सिटी में ओपन गार्बेज सेंटर को पूरी तरह से खत्म कर कर दिया जाएगा। इसके लिए 60 प्वाइंट को चिन्हित कर वहां पर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन (गार्बेज सेंटर) बनाया जाएगा। नगर निगम ने निर्माण के काम के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। बारिश के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे गाडिय़ों में कूड़ा भरकर बिना ढके ले जाने पर भी लगाम लगेगी।
इस बार सभी गार्बेज कलेक्शन व्हीकल में जीपीएस सिस्टम पहले से लगकर आएगा। इससे गार्बेज कलेक्शन व्हीकल की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जाएगी। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इन वाहनों को कनेक्ट किया जाएगा। जिससे समय पर गार्बेज क्लेक्शन हो और समय से गार्बेज डंप तक पहुंच जाए। ताकि ड्राइवर किसी भी तरह की लापरवाही न कर सकें।