हैलट में बनेगा 30 बेड का कोविड एचडीयू
- चिकित्सा शिक्षा सचिव ने दिया ग्रीन सिगनल, शासन से मिलेंगे रेमडिसेविर इंजेक्शन, आएंगे नैसल कैनुला
KANPUR: कानपुर में कोरोना से बढ़ती मौतों और पेशेंट की संख्या को देखते हुए शासन भी गंभीर हो गया है। हैलट हॉस्पिटल में 30 बेड का कोविड हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनाने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिए हैं। इसमें यहां बाई पैप मशीनों के साथ हाई प्रेशर नैसल कैनुला की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शासन से रेमडिसेविर इंजेक्शन मिलेंगे और जेम्स पोर्टल के जरिए इन्हें खरीदा जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव अमित गुप्ता ने वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम के जरिए इसके लिए ग्रीन सिग्नल दिया। 20 वेंटिलेटर होने चाहिएट्यूजडे को चिकित्सा शिक्षा सचिव ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए स्टेट के मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। उन्होंने कोविड अस्पताल और वार्डों में दो दिन तक सर प्लस ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और अन्य जरूरत के सामान का स्टाक रखने के लिए कहा। आईसीयू में कम से कम 20 वेंटीलेटर होने चाहिए। रेमडिसेविर इंजेक्शन की सप्लाई बराबर होगी। स्टॉक समाप्त होने से पहले ही दवाओं और इंजेक्शन को मंगवा लिया जाए। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो। आरबी कमल, एसआइसी प्रो। रिचा गिरी, प्रो। मनीष सिंह, प्रो। अपूर्व अग्रवाल, प्रो। सौरभ अग्रवाल समेत अन्य फैकल्टी मौजूद रही।
-----------------------
न्यूरो वार्ड की चौथी मंजिल पर बनेगा शेड जिला प्रशासन की ओर से न्यूरो वार्ड की चौथी मंजिल पर शेड लगाया जाएगा। यहां पर मौजूदा समय में मरीजों को लाने और ले जाने में बारिश की वजह से असुविधा होती है। न्यूरो वार्ड में कोविड के मरीज रखे गए हैं। परिसर में भी शेड लगवाई जाएगी।