उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यूपी पीईटी में पहले दिन 30105 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी. 85 केंद्रों पर परीक्षा दो पलियों में कराई गई. इसमें 88128 स्टूडेंट्स को शामिल होना था. लेकिन 58023 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी.

कानपुर (ब्यूरो) शहर में 85 केंद्रों में परीक्षा कराई गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे की परीक्षा में 44,064 में से 28,879 स्टूडेंट्स शामिल हुए। 15,185 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। इसमें 44,064 में से 29,144 स्टूडेंट्स आए। 14,920 स्टूडेंट्स नहीं आए। जिला प्रशासन ने केंद्रों की निगरानी के लिए 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 103 स्टेटिक मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहे।

पहली पाली :
कुल स्टूडेंट्स : 44,064
प्रजेंट : 28,879
अबसेंट : 15,185

दूसरी पाली :
कुल स्टूडेंट्स : 44,064
प्रजेंट : 29,144
अबसेंट : 14,920

Posted By: Inextlive