तीन महीने पहले 65 लाख की लागत से बनी हमीरपुर रोड से नारायणपुरी सड़क खोद डाली गई है. म्यूनिसिपल कमिश्नर के फटकार के बाद अफसर हरकत में आए और टीम भेज कर काम रुकवा दिया गया. आचार संहिता लागू होने के बाद से नगर निगम ने सड़कों की खोदाई पर रोक लगाई हुई है. बावजूद इसके सड़कों की खोदाई का काम चल रहा है. आरोप है कि ठेकेदार इंजीनियर के साथ मिलकर कई इलाकों में गैस पाइप व केबल डालने के लिए सड़क खोद रखी है. साथ ही आदेश दिया कि ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सड़क निर्माण की भी वसूली की जाएगी.


(कानपुर ब्यूरो) खाड़ेपुर में हमीरपुर रोड से नारायणपुरी तक तीन महीने पहले 65 लाख से फुटपाथ, नाली और सड़क का निर्माण कराया गया। ट्यूजड देर शाम से सड़क की खोदाई शुरू कर दी गई। अगली सुबह लोगों ने सड़क खोदी हुई देखा तो स्थानीय पार्षद मधु मिश्रा व संदीप मिश्रा को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख लेबर वहां से खिसक लिए। मौके पर काम बंद करवाने के बाद सामान जब्त करके जोन-2 कार्यालय में रखवा दिया गया। वहीं, म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन का कहना है कि सुपरवाइजर भेजकर काम रुकवा दिया है और सामान जब्त कर लिया है। मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही इंजीनियरों को भी चेतावनी दी गई है।

Posted By: Inextlive