हैलट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान बेनीफिशियरी पेशेंट्स को कॉरपोरेट हॉस्पिटल्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है.

कानपुर(ब्यूरो)। हैलट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान बेनीफिशियरी पेशेंट्स को कॉरपोरेट हॉस्पिटल्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। शासन ने हॉस्पिटल के वार्ड चार का रेनोवेशन कराकर हाईटेक फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के लिए 3.5 करोड़ रुपये भी पास किए हैं।

सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराते
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी मरीजों के लिए हैलट का वार्ड नम्बर चार रिजर्व है। अभी सुविधाएं और संसाधन न होने से पेशेंट््स हैलट की अपेक्षा प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज कराने को प्राथमिकता देते हैं। बड़ी संख्या में योजना के लाभार्थी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यहां की अव्यवस्था देखकर चले जाते हैं। इस समस्या से अस्पताल प्रशासन शासन को अवगत करा रहा था, जिससे लाभार्थी मरीजों की संख्या कम हो रही है।

सेमी प्राइवेट वार्ड
मरीजों का कहना है कि इलाज का भुगतान कार्ड से लेते हैं तो सुविधाएं भी चाहिए। इसलिए शासन ने वार्ड का रेनोवेशन कराकर थ्री स्टार सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। वार्ड में ग्रेनाइट पत्थर और टाइल्स लगाई जाएंगी। छत पर फॉल सीङ्क्षलग और सेंट्रलाइज एसी प्लांट भी लगेगा। वार्डों में क्यूबिकल ब्लाक बनाए जाएंगे, जिससे मरीजों को सेमी प्राइवेट वार्ड का एहसास होगा। हर क्यूबिकल ब्लाक में पर्दे लगाए जाएंगे।

एक्स्ट्रा नर्सिंग स्टाफ
44 बेड के आयुष्मान भारत वार्ड में भर्ती लाभार्थी मरीजों के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी मंगाए जाएंगे, जिससे उनकी 24 घंटे मॉनीटरिंग हो सके। मल्टी पैरा मानीटर, वेंटीलेटर, सक्शन व इंफ्यूजन पंप मंगाए जाएंगे। साथ ही अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ तैनात किया जाएगा। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अफसर डा। युक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान लाभार्थी मरीजों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। इसलिए वार्ड को सेमी प्राइवेट बनाकर कारपोरेट अस्पतालों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास हो रहे हैं।

Posted By: Inextlive