7 बच्चों सहित डेंगू के 29 नए केस
कानपुर(ब्यूरो)। मौसम के ठंड होने के बावजूद सिटी में डेंगू का संक्रमण थम नहीं रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने सैंपङ्क्षलग घटा दी है। संडे को डेंगू के 29 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें सात बच्चे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में 15 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। एसीएमओ डॉ। आरएन ङ्क्षसह ने बताया कि डेंगू का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। संडे को मिले संक्रमितों में 15 मरीज जिले के हैं, जबकि 14 दूसरे जिलों के हैं।
अब तक 764 मिल चुके
उर्सला, कांशीराम और हैलट अस्पताल में 10 डेंगू संक्रमित भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में पांच डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि संडे को एक मरीज को डेंगू के लक्षण के साथ भर्ती किया गया। शहर में अब तक 764 डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें सिटी क्षेत्र के 559 और ग्रामीण अंचल के 205 मरीज हैं।संक्रमण दर 12.89 प्रतिशत
जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब में 90 मरीजों की जांच में नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसकी संक्रमण दर 10 प्रतिशत है। उर्सला अस्पताल की लैब में 135 मरीजों की जांच में 28 में डेंगू संक्रमण मिला है, जिसकी संक्रमण दर 14.81 प्रतिशत है। दोनों लैब में 225 सैंपल की जांच में 29 में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है।