- एडीजी ऑफिस औरपॉश इलाकों में मिले कोरोना पॉजिटिव, 8 कोरोना पेशेंट्स की इलाज के दौरान मौत

-संडे को 2800 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए, 2003 लोगों के रैपिड कार्ड टेस्ट किए

--------

KANPUR: कोरोना पेशेंट्स का मॉर्टेलिटी रेट स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सिटी में संडे को कोरोना वायरस से 8 और पेशेंट्स की मौत हो गई। जबकि शाम तक 277 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए संक्रमितों की संख्या 337 बताई गई। कोरोना वायरस का प्रकोप सिटी के हर हिस्से में पहुंच चुका हैं। पॉश एरियाज में भी लगातार कोरोना पेशेंट मिल रहे हैं। कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट पदम अपार्टमेंट के पास स्थित एडीजी ऑफिस व आवास मे भी संडे को कोरोना संक्रमित मिले। संडे को 278 पेशेंट्स होम आइसोलेशन व अस्पतालों में रिकवर भी हुए।

इन एरियाज में मिले संक्रमित

एडीजी ऑफिस, सिविल लाइंस, आजाद नगर, विष्णुपुरी, स्वरूप नगर, कैंट, किदवई नगर, लक्ष्मण बाग,आर्यनगर, गोपाल नगर, रमईपुर, पटेल नगर, नवशील धाम, जवाहरपुरम, कौशलपुरी, विजयनगर, गुमटी, शताब्दीनगर, नजीराबाद, गांधीनगर, पटकापुर, बिधनू, शिवराजपुर, विश्वबैंक बर्रा, कैलाश नगर, जूही, कल्याणपुर, चमनगंज, मसवानपुर, लाजपतनगर, मनीराम बगिया, केशवपुरम, सरोजनी नगर, साकेत नगर, गूबागार्डन, पनकी, चौबेपुर, नारियल बाजार, नवाबगंज, यशोदा नगर, पांडुनगर, लालबंगला, माडल टाउन, अशोक नगर, गुरदेव, मछरिया, गीता नगर, मकड़ीखेड़ा, गंगागंज।

इन एरियाज के संक्रमितों की मौत

नौबस्ता-48 साल पुरुष, बर्रा-41 साल पुरुष, बाबूपुरवा-55 साल पुरुष, केशवपुरम-62 साल पुरुष, लालबंगला-80 साल महिला, शास्त्रीनगर-79 साल महिला, कल्याणपुर-62 साल पुरुष, गुजैनी-66 साल पुरुष

---------------

8975 हुए रिकवर

सिटी मे अब तक 8975 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स वायरस को मात दे चुके हैं। संडे को भी 219 पेशेंट्स ने अपना होम आइसोलेशन का टाइम पूरा किया। जिसके बाद अब उन्हें रिकवर माना जाएगा। इसके अलावा 59 पेशेंट्स जोकि अस्पतालों में भर्ती थे उन्हें भी डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 31 पेशेंट्स नारायणा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज किए गए। 12 पेशेंट्स को रामा मेडिकल कॉलेज से, 6 को एलएलआर हॉस्पिटल से, 5 को कांशीराम अस्पताल से, 4 को जीटीबी हॉस्पिटल से और 1 को ईएसआई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।

2 हजार रैपिड कार्ड टेस्ट

सिटी में संडे को कुल 2800 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग हुई। 2003 लोगों के एंटीजेन रैपिड कार्ड से टेस्ट किए गए। जिसमें से 117 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 447 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपलिंग हुई। जबकि ट्रूनॉट, सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए 350 सैंपल भेजे गए।

Posted By: Inextlive