30 दिन, 27 सेंचुरी पर सचिन मायूस
ये क्रिकेट के आंकड़े हैं। हर ओर हल्ला मचा हुआ है कि सचिन तेंदुलकर ने पिछली 28 इनिंग्स में कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। इस वजह से हर कोई कह रहा है कि अब सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए। वैसे अगर आंकड़ों पर गौर करें तो देखेंगे कि पिछले महीने रनों का अंबार लगा है। जिसमें बैटसमैनों ने जमकर रन बटोरे हैं। पिछले केवल 1 महीने में 27 सेंचुरी लगी हैं। जिसमें वेस्टइंडीज के बैट्समैनों ने 7, ऑस्ट्रेलिया 6, साउथ अफ्रीका 4, भारत और इंग्लैंड 3-3, और बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के बैट्समैनों ने 2-2 सेंचुरी लगाई हैं। इतनी सेंचुरी लगने के बावजूद भी सचिन तेंदुलकर पिछले एक महीने से तो क्या लगभग पिछले 2 साल से सेंचुरी के लिए तरस रहे हैं।
क्लार्क ने लगाई 4 डबल सेंचुरी
जहां एक तरफ टीम इंडिया के बैट्समैन सचिन, सहवाग और गंभीर सेंचुरी के लिए तरस रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन माइकल क्लार्क जमकर रन बटोर रहे हैं। क्लार्क ने इस साल अब तक 4 डबल सेंचुरी लगाई हैं। जिसमें 2 डबल सेंचुरी टीम इंडिया के खिलाफ तो बाकी 2 डबल सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाई हैं। उनकी शानदार बैटिंग की दम पर ऑस्ट्रेलिया फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनने की ओर बढ़ रहा है।
पिछला नवंबर महीना क्रिकेट के लिहाज से रनों भरा रहा। इस महीने डेव्यू करने वाले दो क्रिकेटरों ने सेंचुरी लगाई। बांग्लादेश के अबुल हसन ने नंबर 10 पर बैटिंग करते हुए अपने पहले ही मैच में 123 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के डुप्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शानदार बैटिंग की। उन्होंने पहली पारी में 78 रन बनाए जबकि सेकेंड इनिंग में सेंचुरी लगा मैच ड्रॉ कराया।
क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते बैट्समैन हैं जिन्होंने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया हो। ऐसा इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के 135 साल के इतिहास में नहीं हुआ था।