26888 पेशेंट ने दी कोरोना को मात
- सैटरडे को 91 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 29 रिकवर हुए, कुल एक्टिव केसेस 740, 4353 सैंपलों की हुई जांच
KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ रही है। लगातार दूसरे दिन 90 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सिटी में मिले। जिसके बाद कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 28,366 हो गई है। सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या भी बढ़ कर 740 हो गई। सैटरडे को 29 कोरोना संक्रमित हेाम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटलों में रिकवर हुए। कोरोना वायरस से मरने वाले कुल संक्रमितों की संख्या भी सैटरडे को 738 हो गई। सीएमओ की रिपोर्ट में एलएलआर हॉस्पिटल में भर्ती 60 साल के शख्स की मौत को पोर्टल पर देरी से अपलोड किया गया। इन इलाकों में मिले नए संक्रमितजाजमऊ, गोविंद नगर, पनकी, भौंती, नवाबगंज, केशवपुरम, शंातिनगर, चकेरी, घाटमपुर, कल्याणपुर, हरजिंदर नगर,ख्योरा, काकादेव, सनिगवां, पांडु नगर, गोलाघाट, किदवई नगर, कृष्णापुरी, कैलाश विहार, इंद्रा नगर, रतनलाल नगर, बैरी, लाजपत नगर, शताब्दी नगर, सिविल लाइंस, बर्रा, विश्वबैंक, सिंहपुर, रावतपुर, यशोदा नगर, राजेंद्र नगर, बिरहाना रोड, नवीन नगर, भीमसेन, पटकापुर, नारायणपुरम, रविदासपुरम, ईदगाह।
एंटीजेन टेस्ट में 28 पॉजिटिवसिटी में सैटरडे को 4353 सैंपल कोरोना की जांच के लिए कलेक्ट किए गए। सबसे ज्यादा 2648 सैंपल एंटीजेन रैपिड कार्ड टेस्ट से जांचे गए। जिसमें 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 1658 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए बीते 24 घंटे में भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट, सीबी नॉट मशीन से 47 सैंपलों की जांच की गई।
95 परसेंट हो चुके स्वस्थ सिटी में सैटरडे को 29 संक्रमित सही हुए। 4 लोगों को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। जबकि 25 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में सही हो गए। अब तक 26888 पेशेंट स्वस्थ हो चुके हैं। सैटरडे को सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 94.78 परसेंट हो गया।