चुनावी साल में शहर की हर रोड-गली को चकाचक करने की तैयारी है. शहर के अलग अलग एरिया में खराब सड़कें नालियां और फुटपाथ को दुरुस्त करने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. 264 रोड्स को 66 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि इन रोड््स के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. ये रोड््स बन जाने से लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. गड््ढों से मुक्ति के साथ धुल गुबार से भी राहत मिलेगी. पॉल्यूशन का लेवल कम होगा.


कानपुर (ब्यूरो)शहर के विकास के लिए शासन ने 15वें वित्त आयोग से 148 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसमें से नगर निगम 66 करोड़ से शहर की 264 सड़कों का निर्माण कराएगा। हालांकि इनमें से कई रोड ऐसी हैं जहां थोड़ा हिस्सा ही खराब है और पैचवर्क से सही किया जा सकता है लेकिन पूरी रोड बनाने के लिए टेंडर कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive