ग्रेजुएशन करने के बाद अब स्टूडेंट्स को जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि बीए बीएससी और बीकॉम करने के साथ ही स्टूडेंट्स 26 वोकेशनल कोर्स की भी स्टडी करेंगे. ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ हर स्टूडेंट अपने इंटरेस्ट के मुताबिक 9 वोकेशनल कोर्स भी पूरे कर सकेगा. जिससे उन्हें आसानी से जॉब मिल सकेगी. सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में 2.5 लाख से अधिक स्टूडेंट रेगुलर कोर्सेज के साथ ये वोकेशनल कोर्सेज पढ़ेंगे. नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन में 26 नए कोर्सेज को यूनिवर्सिटी ने अनुमति दी है.

कानपुर (ब्यूरो) कॉलेजों के स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार तीन वोकेशनल कोर्सेज को प्रति सेमेस्टर पढ़ाई कर सकते हंै। बोर्ड ऑफ स्टडीज में इन कोर्सों पर मुहर लग चुकी है.वोकेशन कोर्सेज का समय 85 घंटे रखा गया है। इसमें 15 घंटे थ्योरी के साथ ही 60 घंटे प्रैक्टिकल कराया जाएगा। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रति स्टूडेंट 250 रुपये शुल्क रखा गया है। सामान्य कोर्सों की पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए वोकेशनल कोर्स का समय अलग रखा जाएगा। कॉलेज में इसकी पढ़ाई सुबह, शाम या संडे को कराई जाएगी।

ये वोकेशनल कोर्स चलेंगे
एडवरटाइजिंग, ऑफिस आटोमेशन यूसिंग एमएस ऑफिस, पॉजिटिव साइकोलॉजी एंड काउंसिलिंग, मीडिया रिपोर्टिंग एंड एडिटिंग, बेसिक ऑफ थ्रीडी एनिमिनेशन, फंक्शनल इंग्लिश, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, लेबोरेटरी टेक्नीज इन केमिस्ट्री, लेबोरेटरी टेक्नीज इन लाइफ साइंस, स्कूल साइकोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन, योगा एंड नेचुरोपैथी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, फुटवियर डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी, फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोट्र्स, सृजनात्मक लेखन हिंदी, जर्मन लेखन फस्र्ट, जर्मन लेखन सेकेंड, न्यूज रिपोर्टिंग एंड एडिटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग एंड टेलरिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, न्यूट्रीशियन एंड फीजियो थेरेपी, प्रपेशन ऑफ हाउसहोल्ड क्लीनिंग एजेंट्स एंड डिसिफेक्टेंट।

Posted By: Inextlive