नकली और नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले गैैंग का एक सदस्य गैंगस्टर का आरोपी 25 हजार के इनामी सचिन यादव को बर्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नई दिल्ली की एक कंपनी से गिरफ्तार किया.


कानपुर (ब्यूरो) गोङ्क्षवद नगर थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 20 जून 2021 को सूचना पर गुजैनी हाईवे पर चकेरी के जगईपुरवा निवासी ङ्क्षपटू गुप्ता उर्फ गुड्डू और नजीराबाग बेकनगंज निवासी आसिफ मोहम्मद खां उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो गत्तों में नाइट्रावेट की 17 हजार और एंटीबायोटिक जिफी की नकली 48 हजार टेबलेट बरामद हुई थीं। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने लखनऊ के कसाईबाड़ा और माडल हाउस स्थित गोदाम में छापेमारी करके करीब ढाई करोड़ की नशीली, नकली और दवाएं बरामद कर किदवई नगर के नयागंज निवासी सचिन यादव और गोदाम संचालक मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया।

लगाया गया गैैंगस्टर
तत्कालीन गोङ्क्षवद नगर थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने सभी के खिलाफ गोङ्क्षवद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा था, लेकिन बाद में सभी की जमानत हो गई थी। एक फरवरी 2023 को गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। सचिन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। गैंगस्टर की कार्रवाई बर्रा थाना प्रभारी कर रहे थे। थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि सचिन के मोबाइल की लोकेशन नई दिल्ली की एक कंपनी में मिलने पर क्राइम ब्रांच के साथ उनकी टीम वहां पहुंची और उसके गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को थाने लाकर कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive