25 हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन
KANPUR: सिटी में ट्यूजडे को हुए वैक्सीनेशन अभियान में कुल 25,463 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट और सेकेंड डोज लगी। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र के मुताबिक 45 प्लस एज गु्रप में 12497 लोगों को फर्स्ट डोज और 4479 लोगों को सेकेंड डोज लगाई गई। जो इस एज गु्रप में वैक्सीन लगाने की कुल कैपेटिसी का 85 परसेंट था। वहीं 18 से 44 साल के एज गु्रप में कुल 8487 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जो इस एज गु्रप में वैक्सीनेशन की कुल कैपेसिटी का 66 परसेंट रहा।
ग्रीनपार्क में 1240 को लगी वैक्सीनग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप में ट्यूजडे को कुल 1240 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस सेंटर में तीन सेशन में 1500 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी थी। हालाकि स्लॉट बुकिंग करवा सेकेंड डोज लगवाने आए 45 प्लस के लोगों को मायूसी हाथ लगी क्योंकि उन्हें वैक्सीनेशन के लिए टोकन नहीं मिल सका।
---------------- ग्रीनपार्क- 3 सेशन 1700 डोज की कैपेसिटी आज इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन- 18-44 वालों को कोविशील्ड फर्स्ट डोज- गीता नगर, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, एसएडी हरजेंदर नगर, सरस्वती विद्या मंदिर, उर्सला, नेहरू नगर, डफरिन, कृष्णा नगर।18 प्लस एज गु्रप को इन सेंटरों पर कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- ग्वालटोली मेटरनिटी, बर्रा, रायपुरवा, नेहरू नगर, कृष्णा नगर
18 प्लस एज गु्रप को कोविशील्ड की फर्स्ट व सेकेंड डोज- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज(विदेश यात्रा)) , नगर निगम, जागेश्वर अस्पताल। 45 प्लस वालों को इन सेंटरों पर कोविशील्ड की फर्स्ट व सेकेंड डोज- कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, बैरी कल्याणपुर, रावतपुर, गुजैनी, जूही, जेपी नगर, उस्मानपुर, जागेश्वर, ग्रीनपार्क, कांशीराम अस्पताल, गंगापुर, सरस्वती विद्या मंदिर, डफरिन, अनवरगंज, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, बेनाझाबर, ज्योरा, सीसामऊ, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट।