कानपुर से शुक्लागंज को जोडऩे वाला 147 साल पुराना पुल पिछले साल बंद हो गया. इस पुल के पिलर में दरार आ गई थी. जिसके बाद एहतियातन अधिकारियों ने इसे बंद करा दिया. इसके साथ ही अधिकारियों ने इस पुल की मरम्मत के साथ नए पुल के निर्माण को लेकर भी मंथन शुरू किया लेकिन अब यूपी ब्रिज कारपोरेशन ने पुराने गंगा पुल के पैरलल ही नया गंगा पुल तैयार करने के लिए शासन को प्रोजेक्ट तैयार कर भेज दिया है. इस नए पुल को बनाने में करीब 245 करोड़ रुपए लागत आएगी. यह पुल पुराने गंगा पुल के पैरलल लेफ्ट साइड बनेगा. शासन से स्वीकृति मिलते ही पुल का काम शुरू होगा. इस नए पुल के निर्माण से कानपुर से उन्नावलखनऊ आने-जाने वाली लाखों की आबादी को बड़ी राहत मिलेगी.

कानपुर ( ब्यूरो) यूपी ब्रिज कारपोरेशन के जीएम राकेश सिंह के मुताबिक नए ब्रिज का डिजाइन और एलाइनमेंट फाइनल कर दिया गया है। इसकी लंबाई 850 मीटर होगी। साथ ही यह दो लेन का ब्रिज होगा जिसमें फुटपाथ भी होगा। यह पुराने गंगा पुल के बगल में ओईएफ की तरफ से शुरू होगा और पैरलल शुक्लागंज की तरफ मिश्रा घाट जाने वाली रोड को जोड़ेगा। हालांकि पुल के निर्माण में शुक्लागंज साइड में कुछ घर भी आएंगे। मालूम हो कि कानपुर से शुक्लागंज जाने के लिए अभी गोलाघाट पुल का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके लिए उन्हें फूलबाग से पहले झाड़ीबाबा पुल पार करना पड़ता है। या फिर उन्हें पनचक्की क्रासिंग से कैंट एरिया में जाकर गोला घाट तक पुल पहुंचना होता है। जिसमें लंबा चक्कर लगता है। पुराने गंगा ब्रिज को लेकर काफी समय से अधिकारियों के बीच मंथन हो रहा था।

एक साल से बंद पुराना पुल
कानपुर से उन्नाव को जोडऩे वाले पुराने गंगा पुल की मियाद काफी समय पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन पिछले साल अप्रैल तक इस पुल पर वाहन चल रहे थे, लेकिन पुल के पिलर नंबर 10 में दरार आने के बाद अप्रैल 2021 में इसे बंद कर दिया गया था। पुल के रोनेवेशन या चौड़ीकरण को लेकर जांच के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीटयूट की ओर से एक टीम भी बनाई गई थी। जिनसे पुल की स्थिति पर स्टडी की। कि यह चलने लायक है या नहीं। इसके साथ ही नए पुल के निर्माण को लेकर भी विकल्प तलाशे जाने लगे।

कितना पुराना गंगा पुल-
- 1875 में ब्रिटिश गवर्नमेंट में बना पुराना गंगापुल
- 3.75 मीटर चौड़ी के साथ पुल के साथ नीचे पैदल रास्ता
- रोज 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते थे
- पुल के पिलर नंबर 10 में दरार आने के बाद अप्रैल 2021 में बंद किया गया

Posted By: Inextlive