बलिया में यूपी बोर्ड के एग्जाम में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद थर्सडे को सिटी में भी परीक्षा संबंधी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. सभी 133 एग्जामिनेशन सेंटरों के व्यवस्थापकों पुलिस अधिकारियों सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ डीएम नेहा शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग कर परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए. सभी 133 सेंटरों पर 3623 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. रिकार्डिंग का डाटा भी एक महीने तक सुरक्षित रखा जाएगा. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के चेतावनी भी डीएम नेहा शर्मा ने दी है.

कानपुर (ब्यूरो) डीएम नेहा शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में वेडनसडे को चीफ सेकेट्री के साथ ही वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग संबंधी जानकारियां भी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बलिया की घटना के बाद चुनौती बढ़ गई है जिसे ध्यान में रखते हुए हर हाल में परीक्षा की शुचिता बनाए रखते हुए नकल विहीन परीक्षा कराना है। इसमें सभी को भागीदारी निभानी होगी। इस काम में लापरवाही करने वाले केंद्र व्यवस्थापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पर ले जाना पूरी तरह से बैन है। इसे ध्यान में रखा जाए ।

पेपर रूम में रखें नजर
जिस रूम में पेपर रखे गए हैं वहां अलमारी को डबल लाक में रखा गया है। यह अलमारी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि किसी सूरत में इन कक्ष में प्रवेश न किया जाए। केवल प्रश्न पत्र निकालते समय ही प्रवेश हो इसका ध्यान रखा जाए। सीसीटीवी कैमरों का डाटा एक माह तक सुरक्षित रखने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।

Posted By: Inextlive