ज्वैलरी बाजार रहा गुलजार, 22 करोड़ का कारोबार
कानपुर(ब्यूरो)। अक्षय तृतीया के पर्व को इस बार दो दिन मनाते हुए साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद ज्वैलरी व्यापारियों ने संडे को शोरूम खोलने का निर्णय लिया था। चौक, नयागंज, बिहराना रोड में शोरूम खुले रहे। दूसरे दिन भी दुकानों में रौनक रही। पहले दिन खरीदारी न कर पाए ग्राहकों ने दूसरे दिन खरीदारी का लाभ उठाया। खासतौर पर सहालग के लिए खरीदारी करने वाले ही दुकानों में पहुंचे।
सामान्य दिनों की अपेक्षा ही भीड़
सैटरडे को ज्यादातर ग्राहकों ने अक्षय तृतीया के पर्व पर खरीदारी कर ली थी लेकिन पहले से ही की गई घोषणा के मुताबिक ज्वैलरी कारोबारियों ने दुकानें खोली रखीं। दूसरे दिन बाजारों में सामान्य दिनों के मुताबिक ही ग्राहक रहे। ज्यादातर ग्राहक सहालग के लिए जेवरों की खरीदारी करने वाले थे। इन ग्राहकों के लिए संडे का दिन ज्यादा च्च्छा रहा। अक्षय तृतीया या सामान्य दिनों में वे जेवरों को ठीक से पसंद नहीं कर सकते थे क्योंकि उसमें ज्यादा समय लगता है, इसलिए इन ग्राहकों ने संडे का दिन चुना। संडे की वजह से वैसे भी सोने व चांदी के जेवरों की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया था। इसलिए संडे को भी वही भाव रहे जो अक्षय तृतीया के मौके पर थे। बड़े बाजारों के अलावा गुमटी, लालबंगला, आर्यनगर, स्वरूप नगर, काकादेव, गोङ्क्षवद नगर, बर्रा, नौबस्ता, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में भी दुकानें खुली रहीं।
आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक अक्षय तृतीया की ज्यादातर खरीदारी सैटरडे को हो गई थी। इसलिए संडे को सामान्य दिनों की तरह ही ग्राहक रहे। दिन में करीब 22 करोड़ रुपये के जेवरों की बिक्री हुई।