निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. नगर निगम के 110 वार्डों में कुल 2217517 वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1184210 पुरुष और 1033307 महिला वोटर्स शामिल हैं. यानी कुल महिला वोटर्स की संख्या 47 प्रतिशत है. वहीं बूथों की संख्या को भी बढ़ाया गया है. इनमें सभी वार्डो में 562 पोलिंग सेंटर्स और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. हर एक बूथ पर अब 1550 वोट डाले जाएंगे. मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) अधिकारियों के मुताबिक, पुनरीक्षण के दौरान लगभग 539 वोटर्स का नाम जोड़ा गया है। साथ ही किसी ने वोट कटने की शिकायत की है तो किसी ने दो बार नाम जुडऩे का आरोप लगाया है। अधिकारियों का दावा है कि सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। बताते चले कि कि आवास विकास-3 समेत कई जगहों पर वोटर लिस्ट मेंं कई गड़बडिय़ां पाई गई थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब तक इस समस्या का समाधान नहीं मिल सका है।

69 हजार नगर पंचायत व नगर पालिका के वोटर
वहीं, नगर पंचायत बिठूर, शिवराजपुर नगर पालिका घाटमपुर व बिल्हौर में 69,973 वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इस तरह नगर निगम समेत सभी 181 वार्डो में 22,87,490 वोट करेंगे। इनमें सभी वार्डो में 562 पोलिंग सेंटर्स और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर एक बूथ में अब 1550 वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन सहायक अधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है।

जोन वाइज नगर निगम के वोटर्स
जोन--पुरुष----महिला----कुल
एक--149999-129322--279321
दो--271705--237207--508912
तीन-204512--179463--383975
चार--131100-116014--247114
पांच--205447-176944--382391
छह --221641-195924---417565
कुल--1184210-1033307-2216978

यहां का भी जानें हाल
नगर पालिका--पुरुष--------महिला----कुल
नगर पालिका घाटमपुर--18002--16020--34022
नगर पालिका बिल्हौर---8985---8093---17078
नगर पंचायत ििशवराजपुर-4458--4442---9400
नगर पंचायत बिठूर---5043---4430---- 9473

फैक्ट फाइल
181 वार्डों की संख्या
562 पोलिंग सेंटर
1834 पोलिंग बूथ
22.87 लाख कुल वोटर्स
47 परसेंट महिला वोटर्स
53 परसेंट पुरुष वोटर्स

निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ बूथों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही निकाय चुनाव के वोट डाले जाएंगे।
एसके द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

कमरा नंबर-7 में मेयर का होगा नामांकन
मेयर और पार्षद पद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर नगर निगम में कमरों को चिह्नित किया गया है। साथ ही नगर निगम व जलकल में जमा टैक्स के लिए एनओसी बनाने के लिए जोन में काउंटर बनाएं जाएंगे। कई जगह काम चल रहा है उसके हिसाब से कमरों को बदला जा सकता है। इसमें मेयर पद के लिए कमरा नंबर पांच को चुना गया है।

पार्षद का यहां होगा नामांकन
वार्ड-1 से 5 तक कमरा नंबर 33, वार्ड 6 से 10 तक 35, वार्ड 11 से 15 तक 36, वार्ड 16 से 20 तक 37, वार्ड 21 से 25 तक 38, वार्ड 26 से 30 तक 39, वार्ड 31 से 35 तक 40, वार्ड 36 से 46 तक 42, वार्ड 41 से 45 तक 44, वार्ड 46 से 50 तक 45, वार्ड 51 से 55 तक 46, वार्ड 56 से 60 तक 47, वार्ड 61 से 65 तक 49, वार्ड 66 से 70 तक 50, वार्ड 71 से 75 तक 51, वार्ड 76 से 80 तक 52-ए, वार्ड 81 से 85 तक 52-बी, वार्ड 86 से 90 तक 53, वार्ड 91 से 95 तक 55, वार्ड 96 से 100 तक 56, वार्ड 101 से 105 तक 62, वार्ड 106 से 110 तक कमरा नंबर 67 को चिन्हित किया गया है।

Posted By: Inextlive