120 सैम्पल की जांच में 21 नए डेंगू पाजिटिव
कानपुर (ब्यूरो) मंडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की जारी रिपोर्ट के आधार पर उर्सला की पैथोलॉजी में 120 पेशेंट की सैम्पलिंग हुई है। जिसमें 21 नए केस मिले है। वहीं जीएसवीएम के माइक्रोबायोलॉजी लैब में मंडे को एक भी सैम्पलिंग नहीं की गई है। जबकि मेडिसीन डिपार्टमेंट के सामने पेशेंट की लगने वाली कतारे कुछ और ही हकीकत बया कर रही है। मंडे को डेंगू के 21 नए संक्रमित में पांच बच्चे भी सम्मलित है। मंडे के नए केस को मिलाकर अब तक कानपुर में डेंगू के 777 पेशेंट मिल चुके हैं।
एसीएमओ डा। आरएन ङ्क्षसह ने बताया कि '' डेंगू का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन संक्रमित अभी भी लगातार मिल रहे हैं। मंडे को 21 लोगों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिटी में डेंगू के एक्टिव केस 119 ही बचे है। डेंगू का संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है.ÓÓ
- मंडे को सिटी में 21 डेंगू के नए केस मिले
- उर्सला में 120 की सैम्पलिंग हुई थी
- जीएसवीएम में मंडे को सैम्पलिंग नहीं हुई
- सिटी में डेंगू की संक्रमण दर 17.50 परसेंट
- सिटी में अब तक 777 डेंगू के पेशेंट मिल चुके
- डेंगू के एक्टिव केस सिटी में 119 बचे
- डेंगू से ग्रसित 13 पेशेंट अस्पताल में भर्ती