बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड मेट्रो सेक्शन में रखा गया 200वां गर्डर
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो के पहले कॉरीडोर का काम तेजी से पूरा होने की ओर अग्रसर है। पांच किमी। लंबे बारादेवी से नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में कुल 348 गर्डर रखे जाने हैं, जिनमें से 200 गर्डर का इरेक्शन किया जा चुका है। यूपीएमआरसी ने ट्यूजडे नाइट बौद्ध नगर स्टेशन के पास 200वें गर्डर के इरेक्शन का काम पूरा किया। इसके साथ ही कानपुर मेट्रो ने जनवरी में इस सेक्शन में पाइलिंग का काम, 150 वें पियर कैप के इरेक्शन और किदवई नगर स्टेशन में डबल टी-गर्डर का काम समेत कई काम पूरे कर लिए है।
कुल 1153 पाइल्स लगाई
बारादेवी से नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण के काम की शुरुआत 8 अगस्त 2022 को हुई थी। इस सेक्शन में बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता सहित 5 मेट्रो स्टेशन निर्माणाधीन हैं। ट्यूजडे नाइट इस सेक्शन के 200 वें गर्डर का इरेक्शन भी पूरा कर लिया गया। इससे पहले 29 जनवरी को इस सेक्शन पर पाइलिंग, जिसे मेट्रो कॉरिडोर की नींव भी कह सकते हैं, का काम पूरा हो चुका है। इस सेक्शन में कुल 1153 पाइल्स लगाई गईं हैं। इससे पहले 19 जनवरी को 150 वें पियर कैप का काम भी पूरा किया गया था।
किदवई नगर स्टेशन में डबल टी-गर्डर
मेट्रो के अंडर ग्राउंड सेक्शन के साथ ही एलिवेटेड सेक्शन में भी निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस सेक्शन में अब बारादेवी के बाद किदवई नगर स्टेशन पर भी डबल टी-गर्डर्स का काम पूरा कर लिया गया है। इस सेक्शन के हर स्टेशन पर 52 डबल टी-गर्डर्स का इरेक्शन होना है, जिनमें से बारादेवी और किदवई नगर स्टेशन का काम पूरा कर लिया गया है। डबल टी-गर्डर्स मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल (एलिवेटेड स्टेशन का पहला तल) को आधार प्रदान करते हैं। बारादेवी से नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर अंडर ग्राउंड सेक्शन और चुन्नीगंज से नयागंज अंडर ग्राउंड सेक्शन पर भी निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है।