रेड कार्ड नोटिस देकर 2000 लोग बनाए जाएंगे ‘सरकारी मेहमान’
कानपुर (ब्यूरो) स्थानीय खुफिया इकाई यानी एलआईयू की मदद से हर प्रत्याशी की जांच कराई जाएगी। वो किसी भी पार्टी का हो या निर्दलीय हो। फैमिली ट्री बनाए जाने के लिए कहा गया है। 18 साल से 25 साल उम्र के जो लोग प्रत्याशियों के परिवार के होंगे, उन्हे पाबंद किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी तरह के विवादित व्यक्ति को रेड कार्ड नोटिस जारी कर थाने में रखा जाएगा।सीआईएसएफस बीएसएफ होगी तैनात
प्रयागराज में हुए शूटआउट के बाद सरकार किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है लिहाजा हाईपरसेंसिटिव और सेंसिटिव इलाकों में सीआईएसएफ और बीएसएफ को तैनात करने के लिए कहा गया है। इन इलाकों में बॉडी वार्न कैमरे से लैस सिपाही लगातार गश्त भी करते रहेंगे। इन कैमरों को वाईफाई के जरिए कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिससे पुलिसकर्मियों की लाइव लोकेशन के साथ इलाके में हो रही सरगर्मी की जानकारी भी मिल सके। शासन ने आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों पर भी सख्ती बरतने के लिए कहा है। स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऐसे प्रत्याशियों के साथ एक प्रशासन का कर्मचारी और एक कैमरापर्सन 24 घंटे रहेगा। जिससे थाना पुलिस या कोई भी अधिकारी कभी भी जानकारी ले सकेगा। 97 महिला हिस्ट्रीशीटर्स पर नजर
शहर के 51 थानों में 97 महिला हिस्ट्रीशीटर्स हैैं, जिनमें नशे से जुड़ी हुई और फुटकर में नशा बेचने के साथ ही असलहा की तस्करी करने वाली महिलाएं हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैैं जो चोरी, हत्या और वारदातों की मजबूत कड़ी हैैं। इन महिलाओं की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। जिन थाना क्षेत्रों में इनका घर है, वहां महिला पुलिसकर्मियों के डेली एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए कहा गया है।अवैध असलहा तस्करों की बनाई गई सूची पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पुराने असलहा तस्करों की तलाश कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस आदेश के बाद असलहा तस्करों की लिस्ट बनाई जा रही है। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कमिश्नरेट की सीमा में किसी भी तरह से अवैध काम नहीं हो पाएगा। इलेक्शन के दौरान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी।
&& निकाय चुनाव को लेकर नए नियम जारी किए गए हैैं। सुरक्षित व शांतिपूर्ण चुनाव कराना ही कंिमश्नरेट पुलिस का पहला टारगेट है। जो भी इसमें डिस्टर्ब करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.&य&यआनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी कानपुर कमिश्नरेट