सट्टी क्षेत्र के एक गांव में दो वर्ष पूर्व खेत में बकरी चराने गई बालिका के साथ गांव के ही व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था. पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसकी सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 पाक्सो कोर्ट में चल रही थी. मामले में न्यायालय ने दोषी को 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है.


कानपुर (ब्यूरो) पीडि़ता की मां ने अक्टूबर 2020 में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नौ वर्षीय पुत्री बकरी चराने के लिए खेत गई थी। उसी दौरान गांव का गंगाराम पुत्री को फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। घर पहुंची पीडि़ता ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई पाक्सो कोर्ट में चल रही थी। नियत तिथि पर गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान बचाव व अभियोजन में बहस हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता राकेश मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि न्यायालय ने अभियुक्त गंगाराम को दोष सिद्ध करते हुए 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

Posted By: Inextlive