हैलट को मिली 20 हजार हाइड्रो क्लोरोक्वीन टेबलेट
-कोविड-19 से जुड़े डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को भी यह दवा खिलाने के हैं निर्देश
KANPUR: कोरोना पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए हैलट हॉस्पिटल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) की हजारों टैबलेट मिली हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कानपुर में इस मेडिसिन की डिमांड बढ़ गई है। हॉस्पिटल में कुछ दिनों का ही स्टॉक बचा था। हॉस्पिटल प्रशासन की डिमांड के बाद मंडे को हैलट प्रशासन को 20 हजार टेबलेट मिल गईं हैं। 60 से ज्यादा पेशेंट भर्ती इस दवा को कोविड-19 हॉस्पिटल और आइसीयू, इमरजेंसी और अन्यविभागों के डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को भी खिलाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 60 से ज्यादा कोरोना पेशेंट एडमिट हैं। उन्हें एचसीक्यू टेबलेट का पूरा कोर्स कराया जा रहा है। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके मौर्या के मुताबिक हॉस्पिटल में 2 महीने से इस मेडिसिन का संकट था। स्वास्थ्य विभाग ने 250 गोलियां दी थीं, जिससे काम चला रहे थे। सभी डिपार्टमेंट को टैबलेट दे दी गई हैं।