सीआईएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.30 लाख ठगे
कानपुर (ब्यूरो) दर्शनपुरवा निवासी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि वह जेके जूट मिल में नौकरी करते हैं। यहीं पर कानपुर देहात के गजनेर जिठौली गांव का जसवंत उर्फ नीलू नौकरी करता था। एक दिन जसवंत ने उसे बताया कि उसकी सीआईएसएफ में नौकरी लग गई है, वह उसकी नौकरी भी लगवा सकता है। अभिषेक ने जसवंत को 2.30 लाख रुपये दिए। आरोप है कि काफी समय बाद भी न तो नौकरी लगी और न ही उसके रुपये वापस हुए। फजलगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।