नियम तोडऩे वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि चारों जोन के टीआई के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. 189 ई रिक्शा का चालान किया गया है जबकि 21 को सीज किया गया.


कानपुर (ब्यूरो)। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि चारों जोन के टीआई के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। 189 ई रिक्शा का चालान किया गया है जबकि 21 को सीज किया गया। ब्लैक फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने में 18 चालान किए गए हैैं। बिना हेलमेट पर 582 चालान
बिना हेलमेट लगाए चला रहे बाइक चलाने में 542 चालान किए गए। 234 बेतरतीब खड़े वाहनों का नो पार्किंग में चालान किया गया। गलत साइड से जाने वाले 88 वाहनों का चालान किया गया।

8 वाहनों का नो इंट्री में चालान किया गया। नियम तोडऩे वाला 26 स्कूली वैन का चालान किया गया। साउथ, मध्य, वेस्ट और ईस्ट जोन के टीआई के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह और एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने बताया कि लगातार अभियान जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive