यूं तो कई दिनों से बाजार में रौनक छाई हुई थी लेकिन शनिवार को धनतेरस पर शहर के बाजारों पर सुबह से शाम तक धनवर्षा हुई. ज्वेलरी बाजार हो इलेक्ट्रॉनिक्क आइटम के शोरूम या फिर ऑटोमोबाइल हर सेक्टर में महंगाई छू मंतर हो गई. शुभ घड़ी पर खरीदारी के लिए कस्टमर्स की ऐसी भीड़ उमड़ी कि बाजारों में पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा था. गरीब हो अमीर सभी ने कुछ न कुछ खरीददारी की. अनुमान के मुताबिक देर शाम तक बाजार पर 1800 करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका था. संडे को भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

कानपुर (ब्यूरो) पहल बार दो दिन धनतेरस मनाया जा रहा है और पहले ही दिन त्योहार के शानदार आगाज से व्यापारी और कारोबारी गदगद हैं। शनिवार को बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा बाजार, सीसामऊ, पीरोड, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, स्वरूप नगर, आर्यनगर, लालबंगला, कल्याणपुर, किदवई नगर के अलावा सभी प्रमुख फुटकर बाजार में रौनक रही। यहां ज्वेलर्स, सोने-चांदी के सिक्के व मूर्तियां, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गिफ्ट आइटम, बर्तन, मोबाइल, बाइक, कार, स्कूटी से लेकर घरेलू साज-सच्जा के सामानों की जमकर खरीदारी की गई।

गणेश लक्ष्मी की बंपर बिक्री
शनिवार को सोने के भाव में लगभग सोना 850 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 2,050 रुपए प्रति किलो का उछाल आ गया। बावजूद इसके ज्वेलरी शोरूम्स में जबरदस्त भीड़ रही। लोगों ने ज्वेलरी, सिक्कों और गणेश-लक्ष्मी की बड़े पैमाने पर खरीददारी की। धनतेरस के पहले दिन लगभग तीन सौ करोड़ से ज्यादा के जेवर कानपुराइट्स ने खरीदे। देर रात तक शहर के सभी प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में कस्टमर्स की भीड़ लगी रही। इससे बिक्री की राशि और भी बढऩे की संभावना है। बुलियन का कारोबार भी ठीकठाक हुआ। दोपहर से ही इन कारोबारियों के यहां भीड़ देखी गई। सोना शुक्रवार को 52,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 59,400 रुपए किलो पहुंच गई है।

शनिवार का असर
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पहले दिन लगभग सौ से ज्यादा लग्जरी कारों की बिक्री हु़ई है। वहीं, तीन हजार से ज्यादा बाइक, स्कूटी समेत इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की गई है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने बताया कि शनिवार होने की वजह से काफी कस्टमर्स ने गाडिय़ां नहीं उठाई, उनको संडे को गाडिय़ों की डिलीवरी दी जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 250 करोड़ से ज्यादा के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है।

रात तक खनका बर्तन बाजार
धनतेरस पर सबसे ज्यादा रौनक बर्तन बाजारों मे रही। हटिया, भूसाटोली, गोविन्द नगर, हरजेन्दर नगर, किदवई नगर में खरीददारों की खासी भीड़ रही। लोगों ने स्टील के बर्तनों के अलावा पूजन में इस्तेमाल होने वाले पीतल-तांबे के बर्तन खरीदे। बर्तन व्यापारी शक्ति गुप्ता ने बताया कि शानिवार का कुछ असर रहा है। संडे को भी धनतेरस हैं, अच्छी सेल होने की उम्मीद है। पहले दिन लगभग 100 करोड़ रुपए के बर्तन बिक्री का अनुमान लगाया गया है।

रंग बिरंगी लाइट्स की चमक
मनीराम बगिया स्थित बिजली उपकरण बाजार में दिनभर भीड़ जुटी रही। यहां हर कोई चाइनीज रंग बिरंगी झालरों से लेकर झूमर की खरीदारी कर रहा था। जिसमें लेटेस्ट लाइट बेल लाइट, टमाटर लाइट समेत अन्य कई झालरों की मांग की जा रही है। यहां पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत कानपुर शहर में बनाई गई झालर डिजाइनों को खूब पंसद किया जा रहा है। व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक पिछली बार से ज्यादा लोगों ने झालरों की खरीददारी की। लगभग सौ करोड़ से ज्यादा के व्यापार का अनुमान है।

इलेक्ट्रानिक्सआइटम व फर्नीचर
पीरोड, नयागंज, गोविंदनगर, स्वरूप नगर, आर्यनगर, लालबंगला, कल्याणपुर आदि जगहों पर कस्टमर्स एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव समेत अन्य इलेक्ट्रिानिक्स आइटम्स की खरीददारी करते रहे। पिछली बार के मुकाबले इस बार इलेक्ट्रानिक्स शो रूम्स में अधिक रौनक। इसके अलावा फर्नीचर की भी खूब खरीददारी की गई है। बेड, सोफा, टेबल से लेकर कुर्सी तक की खरीददारी हुई है। अनुमान है कि सैटरडे को 150 करोड़ के इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स व फर्नीचर की बिक्री हुई हैै।

क्या रहा बाजार का हाल
300 करोड़---- ज्वेलरी, गणेश लक्ष्मी मूर्ति, क्वाइन आदि
250 करोड़---- कार, बाइक, स्कूटी, इलेक्ट्रिक बाइक
550 करोड़-- रियल एस्टेट
250 करोड़---- मेवा-मिठाई, गिफ्ट आइटम
100 करोड़--- रेडीमेड आदि कपड़े, घर सजाने का सामान
100 करोड़- इलेक्ट्रिक झालर व डेकोरेटिव लाइट्स
50 करोड़- आतिशबाजी
40 करोड़---- मोबाइल-लैपटॉप व गैजेट
50 करोड़---- खिलौना-लइया गट्टा, मोमबत्ती, दीए, रूई
50 करोड़---- फर्नीचर व अन्य संबंधित आइटम
100 करोड़ -- बर्तन
100 करोड़---इलेक्ट्रानिक्स आइटम
10 करोड़-- गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

Posted By: Inextlive