किसी ने 26 तो किसी ने 10 दिन में जीती जंग
- 18 और कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज, एलएलआर से 13 और काशीराम से 5 पेशेंट्स सही हुए
KANPUR : सिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित पेशेंट्स के ठीक होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। वेडनसडे को हैलट और कांशीराम अस्पताल से कुल 18 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एलएलआर हॉस्पिटल से 13, काशीराम अस्पताल से 5 कोरोना पेशेंट्स डिस्चार्ज किए गए। डिस्चार्ज होने वाले पेशेंट्स में कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिनमें वायरस का इंफेक्शन खत्म होने में 26 दिन लग गए। वहीं एक महिला ऐसी भी है जिसने 10 दिन में ही वायरस को मात दे दी। तीसरी रिपोर्ट परएलएलआर के कोविड हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करने वाले प्रो। प्रेम सिंह सिंह ने बताया कि कुलीबाजार क्षेत्र से दो कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स 17 और 19 अप्रैल को भर्ती हुए थे। उनमें वायरस का इंफेक्शन खत्म होने में सबसे ज्यादा वक्त लगा। वहीं शिवकटरा में कपड़ा कारोबारी के परिवार में कोरोना पॉजिटिव हुई 51 साल की महिला 10 दिनों में ही ठीक हो गई। उन्होंने बताया कि कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले पेशेंट्स में 6 कुलीबाजार के है। 13 पेशेंट्स में 10 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। वहीं काशीराम अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसके पांडेय ने बताया कि अस्पताल से वेडनसडे को कुलीबाजार क्षेत्र से 4 लोगों को और उन्नाव की एक महिला मीडियाकर्मी की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।