ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अंतर्गत फस्र्ट फेज में 35 किलोमीटर रोड नेटवर्क को चयनित किया गया है. रोड नेटवर्क का सर्वे करने के लिए आईसीयूईएस कंपनी को शासन की तरफ से नियुक्त किया गया है. कंपनी चयनित 35 किमी के रोड नेटवर्क का सर्वे करके सिटी के चिन्हित व्यस्ततम 18 चौराहों को रीडेवलपमेंट करने को डिजाइन और रेकमेंडेशन रिपोर्ट तैयार करेगी. टीम दो माह में कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. जिसके बाद रीडेवलपमेंट शुरू कराया जाएगा. बजट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मुहैया कराया जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के तहत टाटमिल, घंटाघर व रामादेवी पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए एक महीने में कई बदलाव किए गए है। जिसकी समीक्षा करने के लिए कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने थर्सडे को टीम के साथ तीनों चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिला। वहीं कुछ स्ट्रीट पोल जोकि सुगम ट्रैफिक संचालन में ब्रेकर का काम कर रहे थे, कमिश्नर ने उनको हटाकर दूसरे स्थानों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। जिसके बाद उन्होंने घंटाघर और रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया। जहां मिली छोटी-मोटी खामियों को दूर करने का आदेश दिया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा, डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी, एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी समेत आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive