राष्ट्रीय लोक अदालत में 171236 केसों का हुआ निस्तारण
कानपुर (ब्यूरो)। संडे को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 171236 मामलों का निस्तारण किया गया। आपराधिक शमनीय, वैवाहिक, सिविल, मोटर दुर्घटना, राजस्व, आरबीट्रेशन केसों के साथ-साथ बैंक व बीमा कम्पनी में लम्बित केसों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जुर्माने के रूप में 17,97,54,253 रुपये धनराशि वसूली। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के तत्वाधान एवं जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय में हुआ। प्रशासनिक न्यायामूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। लोक अदालत का संचालन प्रथमकान्त, नोडल अधिकारी लोक अदालत और एडीजे शुभी गुप्ता ने किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य समाज के निचले स्तर तक के व्यक्ति तक न्याय को ले जाकर उसको त्वरित न्याय दिलाना है। ये सारी प्रक्रिया निशुल्क उपलब्ध कराना होता है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से थाना स्तर और मलिन बस्तियों तक पहुंचता है। उनको न्याय सुगमता से उपलब्ध करवाता है। इस प्राधिकरण के अंतर्गत सरकारी एजेंसी के सभी विभाग आते हैं एक बार इस प्राधिकरण की मुहर लगने के बाद इसको कहीं भी चैलेंज नहीं किया जा सकता है।आशुतोष बाजपेई, पीएलवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण