आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना आए 17 पैसेंजर वापस
--मुंबई जाने को ले चुके थे टिकट, 110 पैसेंजर संग रवाना हुई फ्लाइट
KANPUR: मुंबई के लिए फ्लाइट से सफर के लिए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी है। बावजूद इसके पैसेंजर बिना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। ऐसे ही 17 पैसेंजर्स को ट्यूजडे को एयरपोर्ट से लौटना पड़ा। वह फ्लाइट से मुंबई नहीं जा सके। वेडनेसडे को कैंसिल रहेगी फ्लाइटवेडनेसडे को मुंबई की फ्लाइट निरस्त रहेगी। ऑफिसर इसकी वजह परिचालन संबंधी कारण बता रहे हैं। वहीं चकेरी एयरपोर्ट से ट्यूजडे को मुंबई जाने के लिए 127 पैसेंजर्स ने टिकट बुक कराया था, लेकिन आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट न होने की वजह 110 पैसेंजर ही जा सके। एयरपोर्ट ऑफिसर्स ने बताया कि मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट कम्प्लसरी है। बावजूद लेकिन अब तक ऐसे काफी पैसेंजर रिपोर्ट के बिना आ चुके थे, जिन्हें वापस करना पड़ा है। वहीं दिल्ली से फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर आई। 35 पैसेंजर आए, जबकि 37 दिल्ली गए।