अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बांगर गांव में बाधा बने 17 मकानों को बुधवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस और प्रशासन की सख्ती देखत कुछ लोगों ने खुद ही मकान तोडऩा शुरू कर दिए. सभी को एनएचएआई नोटिस के साथ ही मुआवजा भी दे चुका है. पिछले कई महीने से ये मकान कार्य में बाधा डाल रहे थे. ध्वस्तीकरण के बाद अब मंधना चौराहे पर एलीवेटेड फ्लाईओवर का रास्ता कुछ हद तक आसान हो गया है. अभियान के दौरान नारामऊ बांगर में लगभग 15 मकान व बगदौधी बांगर में दो मकान का ध्वस्त किए गए हैं. अब 29 नवंबर को बचे हुए मकान ध्वस्त किए जाएंगे.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 23 Nov 2022 10:48 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) एसडीएम सदर ने बीते दिनों मुआवजा ले चुके लोगों को खुद कब्जा हटाने के लिए समझाया था, लेकिन कई लोग मकान खाली करने में रोड़ा बन रहे थे। एनएच-91 के चौड़ीकरण का कार्य भारतमाला योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सड़क पर चार व छह लेन निर्माण कार्य प्रगित पर है। बगदौधी बांगर एवं ग्राम नारामऊ बांगर से इस लेन का चौड़ीकरण हो रहा है। इस संबंध में एसडीएम सदर अभिनव गोपाल का कहना है कि मुआवजा मिलने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था। इसके चलते एनएच अलीगढ़-कानपुर में रोड़ा बन रहे मकानों को ढहा दिया गया है।
Posted By: Inextlive