भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में लावारिस ट्रॉली बैग में मिला 16 किलो गांजा
कानपुर(ब्यूरो)। भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बरामद हुए एक लाल रंग के ट्राली बैग में एस्कार्ट सिपाहियों ने 16 किलो गांजा बरामद किया। जिसको दिल्ली में जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कानपुर सेंट्रल स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज में भी आरपीएफ ने 16 किलो से अधिक गांजा पकड़ा था। जिसकी स्मगलिंग की जा रही थी।
जीएमसी आरपीएफ पोस्र्ट की इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 22823 में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार खरवार अपने तीन साथियों के साथ एस्कार्ट में तैनात थे। ट्रेन नई दिल्ली पहुंच रही थी तभी कोच ए-1 की बर्थ नंबर 25,27,49,50 में फैमिली के साथ सफर कर रहे पैसेंजर्स विनोद कुमार सकुजा ने बर्थ नंबर 27 के नीचे एक लाल रंग का लावारिस ट्रॉली बैग रखा होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के स्टॉफ ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें कुछ पैकेट थे। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर वह उसे जीआरपी थाने ले गए। जहां पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसमें गांजा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया गांजा 16 किलो 452 ग्राम था। जिसकी मार्केट में कीमत लगभग तीन लाख के आसपास है।