15 परसेंट स्टूडेंट्स ने नहीं दिया टीजीटी
- 1032 स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कारणों की वजह से नहीं दिया एग्जाम
- फर्स्ट शिफ्ट में 650 तो दूसरे में 382 स्टूडेंट्स ने नहीं दिया एग्जाम KANPUR: कानपुर में 9 सेंटर्स पर संडे को टीजीटी का एग्जाम हुआ। 6881 स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपीयर होना था। इनमें से 5849 स्टूडेंट्स ही एग्जाम देने पहुंचे। 1032 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। फर्स्ट शिफ्ट में जहां 650 स्टूडेंट्स नदारद रहे, वहीं सेकेंड शिफ्ट में 382 स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिया। यह जानकारी डीआईओएस सतीश तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि फर्स्ट शिफ्ट में रजिस्टर्ड 4284 स्टूडेंट्स में 3634 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। 85 परसेंट स्टूडेंट्स पहुंचेइसी तरह सेकेंड शिफ्ट में रजिस्टर्ड 2597 स्टूडेंट्स में 2215 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। दोनों ही पालियों में लगभग 85 फीसद स्टूडेंट्स उपस्थित और करीब 15 फीसद स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। एग्जाम के दौरान सभी परीक्षार्थियों द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अफसरों ने सभी केंद्रों का जायजा लिया। डीआइओएस ने दावा किया कि दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।