पीएनबी निराला नगर में लॉकर से 15 लाख के जेवर गायब
कानपुर (ब्यूरो) जूही बारादेवी निवासी राजेश मिश्रा स्वरूप नगर स्थित एक अस्पताल में चीफ अकाउंटेंट हैं। उनका पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर शाखा में लॉकर है। इसमें उनके अपने, पत्नी, बेटे, बेटे के बच्चों के जेवर हैं। राजेश मिश्रा के मुताबिक जनवरी में उनके इकलौते बेटे का निधन हो गया था। मंगलवार को उसकी पत्नी शकुंतला ने कहा कि बेटे और पौत्र के जो जेवर लॉकर में रखे हैं, उन्हें निकाल कर सौंप दिया जाए। इस पर वह पत्नी के साथ बैंक शाखा पहुंचे। वहां मैनेजर के साथ लॉकर रूम पहुंचे तो उन्होंने अलग से जो ताला लगाया था वह तो लगा था लेकिन पांच साल से बंद ताला जंग लगा होने से यूं खुल गया जैसे खुला पड़ा था।
लॉकर के अंदर हाथ डाला तो
लॉकर खुलते ही मैनेजर बाहर जाने लगे और उन्होंने लॉकर के अंदर हाथ डालकर देखा तो अंदर कुछ नहीं था। उनके मुताबिक उन्होंने तुरंत मैनेजर को आवाज देकर बताया कि अंदर कुछ नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि पिछली बार ही निकाल ले गए होगे। घर में जाकर देखो। राजेश मिश्रा के मुताबिक इसमें उनकी पत्नी का बेंदा, दो हार, बेटे की चेन, पौत्र व उनकी खुद की चेन, अंगूठी आदि जेवर थे। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। राजेश मिश्रा ने तुंरत इसकी शिकायत किदवईनगर पुलिस से की। दरोगा अखिलेश उनके साथ बैंक में गए और लॉकर चेक किया। उन्होंने शाखा प्रबंधक अमन से भी बात की। इसके साथ ही लॉकर रजिस्टर भी मांगा ताकि पता चल सके कि आखिरी बार कब लॉकर ऑपरेट किया गया था।
- अभिषेक ङ्क्षसह, दरोगा, साकेत नगर चौकी। लॉकर में एक अतिरिक्त ताला लगा था। 2015 के बाद लॉकर पहली बार आपरेट किया गया था। राजेश मिश्रा को सलाह दी है कि घर पर भी चेक कर लें। शिकायत लेकर जांच की जा रही है।
- अमन, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक निराला नगर।