- फ्राईडे को कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14 लाख के पार गया, 20,884 को लगी वैक्सीन

KANPUR: फ्राईडे को सिटी में कोविड वैक्सीनेशन ने 14 लाख डोज का आंकड़ा पार कर लिया। फ्राईडे को सिटी में हुए कोविड वैक्सीनेशन में कुल 20,884 डोज लगाए गए। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के 9951 लोगों को फ‌र्स्ट डोज लगाई गई। वहीं 3351 को सेकेंड डोज लगी। वहीं 18-44 साल एज गु्रप में कुल 7982 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सिटी में अब तक 14.12 लाख लोगों की वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

आज इन सेंटरों पर लगेगी सेकेंड डोज-

ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप- 1300 को सेकेंड डोज की कैपेसिटी

18-44 साल वालों को कोविशील्ड की सेकेंड डोज-

बैरी कल्याणपुर, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर,गुजैनी,ग्वालटोली, ग्रीनपार्क,मा.कांशीराम अस्पताल,किदवई नगर, सरस्वती विद्या मंदिर, उर्सला, चाचा नेहरू, कैंट, अभिभावक स्पेशल ग्रीनपार्क।

----------------

18-44 साल वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- ग्रीनपार्क

18प्लस वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- बर्रा, ग्वालटोली मेटर्निटी, ग्रीनपार्क,डफरिन,कृष्णा नगर।

18प्लस वालों को कोविशील्ड वैक्सीन की सेकेंड डोज-

कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, ककवन,चौबेपुर,भीतरगांव,पतारा, घाटमपुर, डफरिन, कानपुर कोर्ट,लोको हॉस्पिटल,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,कंबाइंड हॉस्पिटल।

18प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट डोज-बीएल स्मारक इंटर कॉलेज गुजैनी।

45 प्लस वालों को काेविशील्ड की सेकेंड डोज- रावतपुर, जागेश्वर अस्पताल,ग्रीनपार्क,हरजिंदर नगर, गंगापुर, बीएन भल्ला, सरस्वती विद्या मंदिर, अनवरगंज,नवाबगंज,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,हुमायुंबाग,दर्शनपुरवा, कृष्णा नगर।

Posted By: Inextlive