आंधी में टूटे 14 हाईटेंशन पोल, तीन सबस्टेशन ठप
कानपुर (ब्यूरो) फ्राईडे को पहले शाम को आंधी-बारिश के कारण लोगों को पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। फिर देररात तेज आंधी से शहर अंधेरे में डूबा रहा। सैटरडे को भी पॉवर सप्लाई प्रभावित रही। बीएस पार्क, फूलबाग, चिडिय़ाघर, अहिरवां, वाजिदपुर, दहेलीसुजानपुर, पराग डेयरी सहित 11 सबस्टेशन से जुड़े मोहल्ले के लोगों को पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा बिजली न आने की वजह से वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही। लोगों को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। लोग केस्को के कॉल सेंटर, ट्विटर एकाउंट पर शिकायत करते रहे।